आधुनिक भारत और संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव मनाया
मनावर/बाकानेर (पवन प्रजापत) - बाकानेर के पास ग्राम (रण गांव) में आधुनिक भारत और संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी ने अपने जीवन में शोषित, पीड़ित, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं के मुक्तिदाता, गरीबों के मसीहा , विश्व गुरु एवं सिंबल ऑफ नालेज जी के जन्मोत्सव को ग्राम रंनगांव में बहुत धूमधाम से मनाया । जिसमे युवा नेता मलखान सिंह पटेल पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस धार महू लोकसभा ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनके जीवन पर प्रकाश डाला साथ में टीकम डावर, ललित चौहान, संजय भंडॉले कोठरा, ,अरविंद निंगवाल, अजय चौहान अमलाथा , विकाश रावत, शिवम् पंवार एवं श्रीराम भांडोले आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad