नए भवन से शुरू हुई चिमनगंज थाने की गतिविधियां
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन 4 वर्ष पूर्व आगर रोड एमआर-5 मार्ग पर बनाए गए यातायात थाना भवन में आज से चिमनगंज थाने की गतिविधियां शुरू हो गई है। पिछले 1 माह से थाना भवन को स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। आगर रोड एमआर-5 मार्ग पर बनाए गए यातायात थाना भवन 4 वर्षों से विरान पड़ा हुआ था और उसके आसपास असामाजिक तत्वों का डेरा जमने लगा था। इधर आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप चिमनगंज थाना भवन क्षेत्रफल के हिसाब से छोटा पडऩे लगा था। 2 माह पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने चिमनगंज थाने को नए थाना भवन में स्थानांतरित किए जाने की योजना बनाई और वहां कुछ अधूरे कार्यों को पूरा कराया गया। आज से चिमनगंज थाने की गतिविधियां नए भवन में शुरू कर दी गई है। नए भवन में थाने के स्टाफ को बैठने की भी पर्याप्त जगह है।
Tags
ujjen