बड़नगर निवासी गोलू कोरोना को हराकर घर लौटे | Badnagar nivasi golu corona ko harakar ghar lote

बड़नगर निवासी गोलू कोरोना को हराकर घर लौटे

तहसील स्तर के अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा मिलने से खुश नजर आये

बड़नगर निवासी गोलू कोरोना को हराकर घर लौटे

उज्जैन (रोशन पंकज) - बड़नगर निवासी गोलू विगत एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गये थे। उनकी की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे किसी निजी नर्सिंग होम में जाकर अपना उपचार करवा सके। बड़नगर में हाल ही में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जन-सहयोग से एसडीएम डॉ.योगेश भरसट द्वारा ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था करवाई गई है एवं कोरोना मरीजों को तहसील स्तर पर ही समुचित उपचार व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी सुविधा का लाभ उठाकर 25 वर्षीय गोलू एकदम ठीक होकर घर लौटे हैं। गोलू ने बताया कि उन्हें बहुत ही अच्छी सुविधाएं व उपचार दिया गया। अच्छी गुणवत्ता का भोजन, अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था एवं समुचित उपचार से वे जल्दी ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये बिना मास्क के कहीं आना-जाना नहीं चाहिये। घर में रहकर ही इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post