नगर पालिका सीमा में हो रहा निर्माण
शाजापुर (मनोज हांडे) - शासन के लाख मना करने पर जय मल्हार गार्डन के पीछे हाईटेंशन लाइट के नीचे दो मंजिला मकान पर श्री लालजी राम ज्योति नगर ठेकेदार द्वारा बिना मास्क लगाए मजदूरों से कार्य करवा रहा है ट्रैक्टर ट्राली द्वारा मकान की कुर्सी का भराव शासन को बिना रॉयल्टी दिए मोरम भराई कार्य श्री कृष्ण चिल्ड वॉटर के सामने बंसी नगर में निरंतर जारी है।
Tags
Shajapur

