सांड महाराज की हुई मौत
शाजापुर (मनोज हांडे) - जय मल्हार मंदिर के सामने मूली खेड़ा रोड श्री जोशी जी के मकान के पास एक उपाय करने के बाद भी 1 सांड मरणासन्न पर पहुंच गया नगर पालिका के मुख्य अधिकारी भूपेंद्र दीक्षित द्वारा जेसीबी एवं कचरा वेन एवं कर्मचारी भेज कर वहां से हटवा दिया गया आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली एवं श्री दीक्षित जी को शीघ्र कार्रवाई करने पर सभी ने हृदय से धन्यवाद दिया।
Tags
Shajapur