नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी लगा लाॅकडाउन
तिरला (बगदीराम चौहान) - धार नगर के साथ ही तिरला नगर मे लाॅकडाउन लगा हुआ है। शुक्रवार 6 शाम से ही सोमवार सुबह 6 बजे तक पुर्ण लाॅकडाउन रहेगा। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम 6 बजे नगर की दुकाने प्रतिष्ठान बंद है शनिवार को भी को पूरा नगर बंद रहा व पूरे नगर में चहल-पहल नही रही कुछ लोग जरूरी काम लिए ही घर से निकले। पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
बिना किसी काम से बाहर निकले पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन व प्रशासन द्वारा हर स्तर पर लगा हुआ है।सभी लोगो से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी काम से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे व फेस मास्क का उपयोग जरूर करे। इस संक्रमण से अपने आप को और परिवार को सुरक्षित रखे।
Tags
dhar-nimad