शनिवार को 2962 का हुआ वैक्सीनेशन | Shanivar ko 2962 ka hua vaccination

शनिवार को 2962 का हुआ वैक्सीनेशन

शनिवार को 2962 का हुआ वैक्सीनेशन

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन रतलाम जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर पर शनिवार को हुआ। इन केंद्रों पर 2962 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिले में अब तक कुल 84397 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शनिवार 10 अप्रैल को हुए वैक्सीनेशन में माहेश्वरी भवन रतलाम पर 419, जैन काश्यप सभागृह पर 331, बरखेड़ाकला केंद्र पर 135, जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल पर 101, धामनोद केंद्र पर 120, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम पर 278, मंडावल केंद्र पर 106, सैलाना केंद्र पर 100, बाल चिकित्सालय पर 413, पिपलोदा केंद्र पर 79, सिविल हॉस्पिटल जावरा पर 374, इप्का लेबोरेटरीज पर 172, रावटी केंद्र पर 67, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम केंद्र पर 130,  जमातखाना पर 38, जीडी अस्पताल 30, आरोग्यं हॉस्पिटल हॉस्पिटल पर 46, साईश्री हॉस्पिटल पर 10 तथा श्रद्धा हॉस्पिटल पर 13 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post