जब तक छिंदवाड़ा से कोरोना खत्म नहीं होगा मैं जुटा रहूंगा - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
सरकार आग लगाने के बाद कुआं खोद रही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रेस वार्ता में कोविड को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा पूरे प्रेदेश में हालात खराब न इंजेक्शन न ऑक्सीजन है न बेड है आज हाय हाय मची है अब लॉक डाउन लगा रहे है जब आग लग गई है और कुँआ खोदने जा रहे है आज शमशान घाट की स्थिति से आपको पता चल जाएगा कि कितनी बुरी स्थिति है आज मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र की तुलना में बहुत कम किये जा रहे है प्रदेश की स्थिति बहुत भयावह है मुख्यमंत्री नाटक नॉटकी कर रहे है।
रेमडीसीवेर इंजेक्शन की कमी के लिए मेरे द्वारा लाया गया है आगे भी इस कमी की पूर्ति मेरे द्वारा की जाएगी।
Tags
chhindwada