महावीर जयंती के अवसर पर मास्क बांटकर किया लोगों को जागरूक
भिण्ड (मधुर कटारे) - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज हाउसिंग कॉलोनी हनुमान।मंदिर के पास हम फाउंडेशन और वैश्य महासमाज के सदस्यों ने निकलने वाले राहगीरों को मास्क वितरण कर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर हम फाउंडेशन के शाखा अध्यक्ष शैलेष सक्सेना, शाखा सचिव विपुल सेठ, वैश्य समाज की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी जैन, कैलाश जैन, हरीओम दुबे, स्वदेश सिंह, कपिल सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्रीमती राजकुमारी जैन ने लोगों को बताया कि सामाजिक दूरी बनाए और घर से न निकले। इसी क्रम में शाखा अध्यक्ष शैलेष सक्सेना ने कहा कि भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चले, वेबजह बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे बल्कि अपने परिवारजनों के लिए खतरा बन रहे है।
Tags
Bhind