लॉकडाउन में सक्रिय हुए समाजसेवी संगठन गरीब असहाय व जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 22-4-2021 को लॉकडाउन के दूसरे चरण के पांचवे दिन भी लगातार आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति लालबाग हमेशा की तरह चिन्हित स्थानों पर गरीब असहाय फुटपाथ पर सोने वाले कलेक्ट्रेट परिसर मानसरोवर में बस स्टैंड,पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रेल्वे स्टेशन,चारफाटक ब्रिज के नीचे सोने वाले,भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन करने वालों को भोजन के पैकेट प्रदान कर रही है। साथ ही जो मरीजो के परिजन और जो लोग बाहर से आते है उन्हें या जो एक शहर से दूसरे शहर जा रहे है उन्हें भी समिति भोजन प्रदान कर रही है।
समिति को आज इन लोगो की भोजन व्यवस्था के लिए सहयोग अंचल ऋषि चानना, रूपेश,सोनू कुशवाहा द्वारा प्राप्त हुआ। साथ ही समिति को समाज सेवी पूरन राजलानी जी,कमल मदान जी,डॉ राजेश राय जी,राजीव उपाध्याय जी सर्वेयर,आकाश मोखलगाय जी,श्रीमती नीतू श्रीवास्तव जी लगातार सहयोग प्रदान कर रहे है। समिति के आशीष सोनी,राजू विश्वकर्मा बंटी ठाकुर ,सचिन चौरे,विवेक विश्वकर्मा,संगू यादव,हितेश मालवी,अखिलेश मालवी,सुनीलरघुवंशी,शरण भाँवरकर,कपिल चौरे,गोलू विश्वकर्मा,राहुल शेयके,अमित वर्मा,भानू चौहान ओम प्रकाश साबले,अरुण मालवी,तरुण मालवी,मंगू यादव,बापू साबले, पप्पू,रिंकू बैस, समीर,चिंकी,चंचू ठाकरे,गोलू,राज उपस्थित थे। इस भोजन वितरण की श्रृंखला को समिति के आशीष सोनी द्वारा संचालित किया जा रहा है।