लॉकडाउन के तीसरे दिन सक्रिय दिखा समाज सेवी संगठन दीन दुखियों गरीबों को खाने के पैकेट वितरित किए | Lockdown ke tisre din sakriy dikha samajsevi sangathan

लॉकडाउन के तीसरे दिन सक्रिय दिखा समाज सेवी संगठन दीन दुखियों गरीबों को खाने के पैकेट वितरित किए

लॉकडाउन के तीसरे दिन सक्रिय दिखा समाज सेवी संगठन दीन दुखियों गरीबों को खाने के पैकेट वितरित किए

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 11-4-2021 को लगातार तीसरे लॉक डाउन के दिन आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त मंदिर लालबाग समिति के द्वारा शहर में गरीब,असहाय,भिक्षावृति कर अपना जीवन यापन करने वालों को भोजन के पैकेट वितरित किये गए। इसके पूर्व लॉकडाउन में भी समिति इन लोगो को भोजन के पैकेट वितरण करती आ रही है,मंदिर समिति को प्रशासन, पुलिस प्रशासन ,समाचार पत्रों,न्यूज़ चैनल,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहयोग प्राप्त हो रहा है,समिति को शहर के समाजसेवियों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है, इसी क्रम में समाज सेवी पूरन राजलानी जी ने समिति को सहयोग प्रदान किया। समिति के आशीष सोनी,राजू विश्वकर्मा,हितेश मालवी,संगू यादव, बंटी ठाकुर ,सचिन चौरे,विवेक विश्वकर्मा,मिंटू चौरसिया,अरुण मालवी,तरुण मालवी,रिंकू बैस,मंगू उपस्थित थे।


लॉकडाउन के तीसरे दिन सक्रिय दिखा समाज सेवी संगठन दीन दुखियों गरीबों को खाने के पैकेट वितरित किए


Post a Comment

Previous Post Next Post