आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों के साथ 1 युवक मौत | Akashiy bijli girne se teen maveshiyi ke sath 1 yuvak mout

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों के साथ 1 युवक मौत

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों के साथ 1 युवक मौत

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई थाना  क्षेत्र अंतर्गत ग्राम  बारगी में रविवार शाम 4:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशी और एक बकरी की मौत हो गई ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग उच्च अधिकारी से की है हर्रई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 4:00 बजे क्षेत्र में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई हर्रई से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम बारगी में कृषक पंच लाल की एक गाय एवं धीरन धुर्वे की एक बकरी और एक बैल की मृत्यु हुई। मवेशियों की मौत से सबको हजारों रुपए की क्षति हुई ।ग्रामीण में कृषक को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति बतौर मुआवजा राशि दिए जाने की मांग उच्च अधिकारियों से की है जिले भर के अधिकांश विकासखण्ड क्षेत्र के गांव में कल तेज बारिश के साथ ओले गिरे हुए हैं कुछ  के कच्चे मकान भी गिर गए हैं इसके साथ ही बिजली गिरने से ट्रांसफर को भी क्षति पहुंची है इसके पूर्व में विगत 9 तारिक को हर्रई वार्ड नंबर 6  निवासी रमेश सेन की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई थी।पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विवेचना कर मामला पंजीबद्ध किया गया था।

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों के साथ 1 युवक मौत


Post a Comment

Previous Post Next Post