लालबाग थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही | Laalbag thana police ki badi karyawahi

लालबाग थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पातोंडा रोड पर खेत में एक लाख से अधिक का जुआ पकड़ा पाँच आरोपी गिरफ्तार

लालबाग थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। आज दिनांक 02.04.21 को पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि पातोंडा रोड पर हेमलाल मोरे के खेत में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी लालबाग ए.पी. सिंह को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी द्वारा उनि. अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम तैयार कर दबिश दी गयी। जहाँ जुआ खेलते हेमलाल पिता आसाराम मोरे निवासी आलमगंज, अब्दुल नफिस पिता अब्दुल रहमान निवासी न्यामतपूरा, सुरेश पिता चम्पालाल महाजन निवासी आलमगंज, नवनीत पिता सोहनलाल गुप्ता निवासी इतवारा गेट, अंकुश पिता संतोष महार निवासी पातोंडा कुल पाँच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 1,04,300 रुपये जब्त किए गए। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग ए.पी. सिंह, उनि. अजय सिंह चौहान, सउनि. राजललन तिवारी, राम गोपाल वर्मा,आर. अजय बारुले, आर. सचिन, पंकज पाटीदार, प्र.आर.राजेन्द्र महाजन, आर.कैलाश परदेशी,आर. भूपेंद्र पाटिल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post