जिले के कुल सात केन्‍द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा | Jile ke kul sat kendro pr covid tikakaran kiya jayega

जिले के कुल सात केन्‍द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा

जिले के कुल सात केन्‍द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में 16 अप्रेल को कुल 7 केन्‍द्रों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले के बाल चिकित्‍सालय रतलाम पर 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्‍यक्ति जन्‍मदिनांक दर्शाने वाली आई डी लेकर सीधे टीकाकरण करवा सकेंगे। पुराना कलेक्‍टोरेट परिसर में जिन फ्रंटलाईन वर्कर्स ने कोवैक्‍सीन का पहला टीका लगवा लिया है उनको चार सप्‍ताह के अंतराल पर कोवैक्‍सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। प्रायवेट अस्‍पतालों श्रद्वा हॉस्पिटल , आरोग्‍यम हॉस्पिटल , गीतादेवी हास्पिटल , साई श्री अस्‍पताल , जैन दिवाकर अस्‍पताल में 45 वर्ष से अधिक आयु के किसी  भी व्‍यक्ति द्वारा जन्‍म दिनांक दर्शाने वाली आई डी के आधार पर  कोविड का टीकाकरण सशुल्‍क कराया जा सकेगा ।

Post a Comment

0 Comments