जिला प्रशासन की अपील अनावश्यक सामग्री का संग्रह न करें, लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री उपलब्ध होती रहेगी | Jila prashasan ki apil anavshyak samagri ka sangrah na kare

जिला प्रशासन की अपील अनावश्यक सामग्री का संग्रह न करें, लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री उपलब्ध होती रहेगी

जिला प्रशासन की अपील अनावश्यक सामग्री का संग्रह न करें, लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री उपलब्ध होती रहेगी

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि खाद्य सामग्री, दूध, सब्जी, फल, राशन इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लॉकडाऊन अवधि में भी होती रहेगी। इसलिए बाजार में अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं और अनावश्यक सामग्री का संग्रह न करें।


·        जिले में 9 अप्रैल सायं 6:00 से 19 अप्रैल प्रातः 6:00 बजे तक संपूर्ण रतलाम जिले में लाकडाऊन रहेगा ।इस अवधि में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति  होती रहेगी।


·        इस दौरान घर-घर जाकर दूध वितरण करने वाले दूध विक्रेता तथा दूध पार्लर से पैकेट आपूर्ति हेतु प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे एवं सायंकाल 4:00 बजे से सायं काल 7:00 बजे तक दूध वितरण करने की अनुमति रहेगी।


·        लॉकडाउन अवधि के दौरान सब्जी एवं फल विक्रेता फेरीवाले को घर-घर जाकर चलित रूप से विक्रय करने की अनुमति प्रातः 8:00 बजे से सायं काल 5:00 बजे तक रहेगी।


·        किराना दुकानों से होम डिलीवरी प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक की जा सकेगी तथा ग्रामीण दुकानदारों की आपूर्ति हेतु सायं 6:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक क्रय कर लाने ले जाने की अनुमति रहेगी।


·        गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर का घर-घर प्रदाय चालू रहेगा।


·        न्यूज़पेपर वितरण हेतु प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक अनुमति रहेगी।


·        जिले में संचालित टिफिन सेंटर को टिफिन वितरण प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं सायं 5:00 बजे से 8:00 बजे तक की अनुमति रहेगी।


जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से आमजन के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आशंकित संकट को दूर करने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। बाजार में अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं, मास्क पहन कर रखें, पर्याप्त दूरी रखें

Post a Comment

Previous Post Next Post