कोरोना का भयानक रूप
शाजापुर (मनोज हांडे) - निरंतर बढ़ती मृत्यु दर से लोग भयभीत है कोरोना का विकराल रूप देख लोग घरों में छुपने को मजबूर है जनता प्रशासन जनता एवं प्रशासन दोनों का सहयोग पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है पहले प्रशासन को कड़ाई से पेश आना पड़ता था लेकिन आज कुछ और है आमजन समझ चुके हैं कोरोना को परास्त करना है तो सामाजिक दूरी प्राणवायु का कार्य करेगी जगह जगह बूथ बना कर कोरोना के टीके युद्ध स्तर पर लगाए जा रहे हैं ताकी कोरोना के भयानक प्रकोप से बचाया जा सके।लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार का क्या दोष धून की तरह पीसे चला जा रहा है दुकान मकान का बढ़ता हुआ किराया लाइट का बिल बढ़ता हुआ बैंक का ब्याज कोरोना से तो जंग जीत लेंगे बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था इन्हें जरूर निगल जाएगी प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Tags
Shajapur