शनिवार को जिले के 19 टीकाकरण केंद्रों पर होगा टीकाकरण
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 10 अप्रैल शनिवार को जिले के 19 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इनमें आलोट के मंडावल एवं बरखेड़ाकला, बाजना ब्लॉक के रावटी, सिविल हॉस्पिटल जावरा, धामनोद, पिपलोदा, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम, इप्का लेबोरेटरीज केंपस रतलाम, श्रीराम फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, रतलाम बाल चिकित्सालय, सामुदायिक भवन जवाहर नगर, माहेश्वरी भवन कसारा बाजार, जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड, शेरानी जमातखाना रतलाम, श्रद्धा हॉस्पिटल काटजू नगर रतलाम, आरोग्यं हॉस्पिटल कॉलेज रोड रतलाम, जीडी हॉस्पिटल 80 फीट रोड रतलाम, सांईश्री हॉस्पिटल 80 फीट रोड रतलाम एवं जैन दिवाकर अस्पताल सागोद रोड पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
Tags
ratlam