झाबुआ जिले में जिला प्रशासन के हाट बाजार संबंधित आदेश ने संपूर्ण लॉक डाउन को बना दिया मजाक
ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लगेंगे
झाबुआ जिले की आम जनता की आवाज़
झाबुआ-पेटलावद - झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया, जिसके अंतर्गत झाबुआ जिले के नगरीय क्षेत्र पेटलावद, झाबुआ,राणापुर थांदला,मेघनगर,को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार को अनुमति दी गई है अनुमति के अंतर्गत सभी व्यापारियों तथा ग्राहकों को शासन की गाइड लाइन के अंतर्गत ही कार्य करना है,
झाबुआ जिले का ग्रामीण तथा शहरी स्वरूप यह है कि यहां की मुख्य तहसील पेटलावद,झाबुआ, राणापुर, थांदला, मेघनगर है जहां पर हाट बाजार लगते हैं परंतु इन तहसीलों से मात्र 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर बड़े ग्रामीण क्षेत्र आते हैं इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर हाट बाजार लगते हैं इन हाट बाजारों में हजारों की संख्या में लोग आते हैं,
आम नागरिकों का कहना है कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है ऐसी स्थिति में झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा हाट बाजार लगाने संबंधित प्रेषित आदेश उचित नहीं है,
झाबुआ जिला प्रशासन का भी मुख्य उद्देश्य यही होगा,कि झाबुआ जिले में कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोका जाए,
इस हेतु जिले में महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर पूर्ण रूप से शुक्रवार आज शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लगाने का आदेश प्रेषित कर दिया गया है तो यह उचित है परंतु हाट बाजारो को अनुमति देना जिनमें हजारों लोगों की भीड़ आती है उससे क्या क्षेत्र में कोरोनावायरस वायरस नहीं फैलेगा,यह आम जनता का एक महत्वपूर्ण प्रश्न प्रशासन से है
आम जनता का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार की अनुमति के आदेश ने झाबुआ जिले के लॉकडाउन को मजाक बना कर रख दिया है
आपको बता दें कि झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील में उच्च तथा मध्यम चिकित्सा संबंधित सुविधाएं नहीं है,चिकित्सा अभाव में कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है,