महाविद्यालय मे बाघ सखा पेंटिंग का आयोजन किया गया | Maha vidhyalay main bagh sakha painting ka ayojan kiya gaya

महाविद्यालय मे बाघ सखा पेंटिंग का आयोजन किया गया

महाविद्यालय मे बाघ सखा पेंटिंग का आयोजन किया गया

धार - शासकीय महाविद्यालय मनावर में  बाघ सखा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बाग शाखा टी शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का यह आयोजन एमपीटीएएस मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा  इस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बाघ तेंदुआ विशेषकर मध्य प्रदेश में पाए जाने वाले पशु पक्षी पर आधारित पेंटिंग प् चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई ।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर आर  पंटेल,प्रोफेसर ईश्वर सिंह सस्तीया द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विपुल कीर्ति शर्मा प्रोफेसर होलकर साइंस महाविद्यालय इंदौर, श्री स्वप्निल पांसे वाइल्ड बेयर सोसाइटी इंदौर से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के शुभारंभ में से श्री रजनीश सिंह एडिशनल कमिश्नर वन विभाग द्वारा बाघ तथा टीशर्ट चित्रकला प्रतियोगिता 2021 के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया एवं वन्य प्राणी संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत कीए। कार्यक्रम की शुरुआत में बालिकाओं का पूजन डॉ नूतन राजपूत द्वारा किया गया इसके बाद स्लॉट १ वन विभाग से प्राप्त टी शर्ट का 40 प्रतिभागियों को वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन विभागअध्यक्ष  डॉ पूजा शर्मा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के अप्रिल प्रथम सप्ताः पश्चात प्रोफ़ेसर डॉक्टर उदय सिंह निगवाल प्राध्यापक पीजी कॉलेज धार एवं डॉ नगीन खेरदे शासकीय महाविद्यालय ताला द्वारा निर्णायक के रूप में सभी टीशर्ट का विवेचन कर विजेताओं के नाम घोषित किए । इस प्रतियोगिता की सबसे ज्यादा विशिष्ट उपलब्धि यह थी कि यह प्रतियोगिता सभी के लिए  खुली वन्य प्राणी संरक्षण प्रतियोगिता थी जिसमें प्रथम आने वाला विद्यार्थी इंदौर शहर का नवी क्लास का बच्चा है और द्वितीय पुरस्कार पाने वाले श्री जगन्नाथ माली 90 साल के बुजुर्ग हैं।इस प्रतियोगिता में सभी उम्र  के  प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम विजेता इंदौर के मोहित शर्मा द्वितीय विजेता, श्री जगन्नाथ माली धार से, तृतीय विजेता सुमित सिंह जर्मन शासकीय महाविद्यालय मनावर से ,प्रोत्साहन पुरस्कार रामकृष्ण भवलकर शासकीय महाविद्यालय मनावर से, सुश्री अर्चना चौधरी प्रोत्साहन पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय धार  को दिया गया ।इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय परिवार उपस्थित थे । प्रोफेसर केएस वास्केल ,प्रोफेसर अशोक बघेल ,प्रोफेसर मानसिंह अजनार ,प्रोफेसर सुरेश कवचे, प्रोफेसर जीएस वास्केल ,प्रोफेसर सेवंता मवेल, प्रोफेसर सुनील राठौर प्रोफेसर अंकिता सोनी अंकिता सोनी ,प्रो ममता भायल ,प्रोफेसर अजय सोलंकी ,प्रोफेसर प्रीतिका पाटीदार ,प्रोफेसर रितु मथुरिया उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार डॉ मनोज पाटीदार ने दिया।

महाविद्यालय मे बाघ सखा पेंटिंग का आयोजन किया गया


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News