जय भीम सेना समाजिक संगठन ने बाबा साहेब आंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई | Jay bheem sena samajik sangathan ne baba saheb ambedkar ji ki punyatithi manai

जय भीम सेना समाजिक संगठन ने बाबा साहेब आंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई

जय भीम सेना समाजिक संगठन ने बाबा साहेब आंबेडकर जी पुण्यतिथि मनाई

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 14.04.2021 जय भीम सेना सामाजिक सगठन के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अम्बेडकर चोक परासिया रोड अंबेडकर तिराहा में महामानव विश्वरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अंबेडकर जी को याद किया गया एंव सभी समाज के लोग बाबा साहब के बताय रास्ते पर चले एंव अध्यक्ष शिवंम पहाड़े जी ने बताया कि बाबा साहब उस समय के सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे भरतीयों में से एक थे कोलम्बिया यूनिवर्सिटी ओर लदंन  समेत कई यूनिवर्सिटी उनके पास डिग्रियां थी ,डॉ अम्बेडकर जी को सविधान निर्माण के लिए 23 अगस्त 1947 को सविधान की प्रारूप समिति का अध्य्क्ष बनाया गया और इस भूमिका को बेहतर ढंग से निभाने के लिए आज भी देश के  समस्त नागरिक उनको उनकी याद में उनको बहुत ही याद किया जाता है 1990 में डॉ अम्बेडकर जी को मरणोपरांत उपरान्त भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया एंव वह दलितों मजलूमों मजदूरों शोषित बंचित गरीब समाज के मशीहा के रूप में भी जाने जाते है  जय भीम सामाजिक सगठन समस्त जिलों में बाबा साहेब को याद किया गया अभी जो हालात कोविड 19 को देखते हुये पूरा जिला प्रदेश और देश इस महामारी से ग्रसित है एंव सभी लोग अपने अपने घरों में एक त्योहार के उत्सव के रूप में मनाय जय भीम जय सविधान जय भारत।

जिसमे उपस्थित जय भीम सेना  समाजिक  सगठन के जिला मीडिया प्रभारी शुभम सहारे

जिलाध्यक्ष          शिवम पहाड़े

जिला उपाध्यक्ष   सागर परतेती 

नगर अध्यक्ष        पारस बंस्कार

विकी डहेरिया जी ,मन्नी बंस्कार जी 

उपस्थित थे।

जय भीम सेना समाजिक संगठन ने बाबा साहेब आंबेडकर जी पुण्यतिथि मनाई


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News