भिकारी के शव का कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया
दमुआ (रफीक आलम) - नगर ने यहां वहा घूम घूम कर भिक्षा वृत्ती कर अपना भरण पोषण करने वाले एक वृद्ध भिकारी की आज मृत्यु हो गयी।जिसका पुलिस पंचनाम तैय्यार कर कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक स्थानीय नगर पालिका प्रसाशन ने अंतिम संस्कार किया।यह वृद्ध बीते लम्बे समय से नगर मे ही कभी यहां कभी वहां रह रहकर भीख माँगकर अपना गुजर बसर करता था।पुलिस ने मर्ग कायम कर उसके परिजनो की पतासाजी प्रारम्भ की है।वहीं नगर पालिका दमुआ के अमले ने उक्त वृद्ध को कोरोना गाइड लाइन के तहत उसका पोस्टमार्डम करवाकर अंतिम संस्कार सम्पन्न किया किंतु नगरपालिका के कर्मचारी के पास फेस पीवीसी सीट और आंखों में लगाने वाले गागल नहीं प्राप्त हुए हैं।
नगर पालिका परिषद को कर्मचारियों के लिए पूर्णता सुरक्षित किट देना चाहिए ताकि वह प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर सके। उन्हें असुरक्षा का भाव नहीं आना चाहिए।