जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालेंटियर्स की बैठक आयोजित की गई | Janabhiyan parishad dvara corona volentiers ki bethak ayojit ki gai

जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालेंटियर्स की बैठक आयोजित की गई

जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालेंटियर्स की बैठक आयोजित की गई

तिरला (बगदीराम चौहान) - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद तिरला जिला धार मे आज जनपद पंचायत तिरला में कोरोना वालिंटियर की बैठक ली गई।

जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री राधा डावर , विकासखंड समन्वयक रजनी यादव मेम , विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा , प्रस्फुटन समिति से खेमराज लववंशी , सामाजिक कार्यकर्ता लोधा विमल लववंशी और प्रस्फुटन समिति , सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट ओर मेंटर उपस्थित हुए ।

बैठक में सीईओ मैडम ओर यादव मैडम ने कोरोंना ने मुख्य रूप से जन जागरूकता और टीकाकरण अभियान के बारे में बताया । ब्लॉक समन्वयकं यादव मेम ने कोरोना वालियंटियर को मुख्य रूप से 10 बिंदुओं पर विस्तार से बताया । बैठक के दौरान  लोधा विमल लववंशी ने बताया कि मास्क लगाकर शारीरिक दूरी और सेनेटाइजर का उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

लववंशी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे वैक्सीन के प्रति गलत धारणा बनी हुई है जिसे हमे दुर करना है। अपने -अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान शुरू किया जाना चाहिए । जिसमे कोरोना के  प्रति लोगों को जागरूक करना है, भयमुक्त वातावरण का निर्माण करना है ओर टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण  करवाना है । सभी जगह लोगो को इस बीमारी के प्रति सचेत और जागरूक करना है, विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा ने इस महामारी के दौरान किए गए कार्यों ओर अनुभव को सभी के साथ साझा किया । इस अवसर पर मेंटर अरविंद सिंह राठौर विष्णु पाटीदार कमल चौबे , इस अवसर पर अशोक  सिंगारे, आनन्द भूरिया , बख्तावर सिंह , आदि सीएनसीएलडीपी स्टूडेंट उपस्तिथि हुए। जानकारी प्रस्फुटन समिति उटावदा के सचिव अशोक सिंगारे द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News