गणपतिनाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता | Ganpatinaka police ko mili badi safalta

गणपतिनाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गणपतिनाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बुरहानपुर (अमर दीवाने) - अपराध दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर ही बरामद किये 90 हजार रुपये मूल्य के किमती जेवरात।

शफीक पिता शेख रफीक उम 22 साल निवासी आजाद नगर गिरफ्तार।

आरोपी के घर से फरियादी के चोरी गये 90 हजार रूपये किमत के सभी जेवरात जिसमें सोने की चेन सोने की अंगूठी O3 नग (अमेरिकन डामंड लगी हुई), सोने के कान के टाप्स दो जोड़ी, एक सोने का पेड़ और मोली चार नग आदि जप्त।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार जी लोढ़ा के निर्देश पर हुई थी टीम गठित।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिवान के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी. वर्मा के सहयोग से मिली सफलता।

उनि. राजेन्द्र इंगले एवं  सउनि शैलेश पाल , आर. पनराज पाटील एवं आर. अनीस पटेल की मेहनत रंग लाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post