अटेर रॉड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहा हो रहा डैमेज
अटेर रॉड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहा हो रहा डैमेज नही है जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान एक साल से पड़ा है डैमेज नही हुआ मेंटिनेश पर कोई कार्य
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार लॉक डाउन में प्रदेश सरकार करोड़ो रूपये खर्चे का बजट बनाकर नगर पालिका को स्वछता सर्वेक्षण के लिए कार्य करने की प्राथमिकता देती है जिसमे शहर की साफ सफ़ाई की सुविधा से लेकर निर्माण कार्य एवं वर्ग पेच के कार्यो को कराकर अधिक छति होने से बचाना ही नगर पालिका का कार्य होता है ,पर ठेकेदारों के द्वारा लाखो रुपये के कार्य को घटिया निर्माण से करा कर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते है ऐसा ही मामला बेटी बचाओ चौराहे के है जिसके निर्माण के ठीक तीन माह के बाद सीमेंट ने संगमरमर के पत्थरों का साथ छोड़ दिया ओर बेटी बचाओ चौराह की सुंदरता में अभी तक कोई भी कार्य नही हुआ है ,नगर पालिका की अनदेखी के चलते
अभी तक आज तक कोई भी कार्य नही हुआ है ।
निश्चित ही नगर पालिका को इस ओर ध्यान आकर्षित कर बेटी बचाओ चौराहे के कार्य को प्राथमिकता प्रदान करे ।