अटेर रॉड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहा हो रहा डैमेज | Ater road beti bachao beti padhao chouraha ho rha damage

अटेर रॉड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहा हो रहा डैमेज

अटेर रॉड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहा हो रहा डैमेज नही है जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान एक साल से पड़ा है डैमेज नही हुआ मेंटिनेश पर कोई कार्य

अटेर रॉड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहा हो रहा डैमेज

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार लॉक डाउन में प्रदेश सरकार करोड़ो रूपये खर्चे का बजट बनाकर नगर पालिका को स्वछता सर्वेक्षण के लिए कार्य करने की प्राथमिकता देती है जिसमे शहर की साफ सफ़ाई की सुविधा से लेकर निर्माण कार्य एवं वर्ग पेच के कार्यो को कराकर अधिक छति होने से बचाना ही नगर पालिका का कार्य होता है ,पर ठेकेदारों के द्वारा लाखो रुपये के कार्य को घटिया निर्माण से करा कर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते है ऐसा ही मामला बेटी बचाओ चौराहे के है जिसके निर्माण के ठीक तीन माह के बाद सीमेंट ने संगमरमर के पत्थरों का साथ छोड़ दिया ओर बेटी बचाओ चौराह की सुंदरता में अभी तक कोई भी कार्य नही हुआ है ,नगर पालिका की अनदेखी के चलते 

अटेर रॉड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहा हो रहा डैमेज

अभी तक आज तक कोई भी कार्य नही हुआ है ।

निश्चित ही नगर पालिका को इस ओर ध्यान आकर्षित कर बेटी बचाओ चौराहे के कार्य को प्राथमिकता प्रदान करे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post