11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए जाने का आह्वान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के आह्वान पर दिनांक 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती से लेकर सविंधान निर्माता डॉक्टर भीमराव जी अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाए जाने का आह्वान किया है
जावरा (युसुफ अली बोहरा) - आज बड़ा मालीपुरा स्थित श्री राम मंदिर टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने वाले व्यक्तियों को महात्मा ज्योति बा फुले जी की जयंती के अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष पवन सोनी ने एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया इस अवसर पर पूर्व पार्षद वरिष्ठ नेता हरिराम जी दायमा सीताराम जी माली मोहन पटेल घनश्याम सोलंकी चंद्र प्रकाश सोलंकी पुखराज सोनगरा सत्यनारायण पांचाल हीरालाल जी रावल चरण सिंह बंसीलाल राठौर मनोहर राठौर गोरधनलाल तारेश ढय्या जितेंद्र देवड़ा दिनेश रावल विजय सोनगरा कैलाश सैनी उपस्थित थे नगर अध्यक्ष सोनी ने युवाओं से आव्हान किया है कि 45 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को जागरूक कर अधिक से अधिक टिका लगवाकर टिक उत्सव को सफल बनावे एवं समाज स्तर पर वार्ड स्तर पर कि केम्प लगवा कर अधिक से अधिक टीकारण करवाए ।