ड्रायटेक कंम्पनी मे सरकारी अमले के साथ पहुंचे पांढुरना विधायक, घटना स्थल का किया औचक निरिक्षण | Director company main sarkari amle ke sath pahuche pandurna vidhayak

ड्रायटेक कंम्पनी मे सरकारी अमले के साथ पहुंचे पांढुरना विधायक, घटना स्थल का किया औचक निरिक्षण

शुक्रवार को बॉयलर फटने से 9 मजदुर हुये थे आग के हवाले

ड्रायटेक कंम्पनी मे सरकारी अमले के साथ पहुंचे पांढुरना विधायक, घटना स्थल का किया औचक निरिक्षण

पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - पांढुरना के नागपुर रोड स्थित ड्रायटेक प्रोसेस प्राय. कम्पनी मे शुकवार की शाम को लगभग 5:30 बजे बॉयलर मे केमिकल फटने से जोरदार धमाका हुआ । जिससे 9 मजदूर आग से झुलस गये । वही 4 लोग गंभीर अवस्था मे नागपुर रिफर किये गये थे | जिसमे से एक मजदूर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । जिसके के दुसरे दिन दिनांक 24 अप्रैल को ड्रायटेक कंपनी में पांढुरना क्षेत्र के विधायक नीलेश उईके साथ ही एसडीओपी रोहित लखारे, थाना प्रभारी गोपाल घासले, तहसीलदार रत्नेश ठवरे, एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश खोड़े घटना स्थल का औचक निरिक्षण करने पहुंचे । वही कंपनी प्रबंधन से चर्चा कर मृतक के परिवार को तत्काल 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के उचित इलाज के लिए निर्देश दिए गए एवं मृतक के परिवार को कंपनी द्वारा एक सदस्य को नौकरी देने के लिए कहा गया साथ ही विधायक द्वारा मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही गई एवं मृतक के परिवार को 5 लाख एवं घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा तत्काल शासन से मांग की गई एवं घटना की उचित जांच एवं दोषियों पर समुचित कार्रवाई करने की मांग की गई । एवं इस संबंध मे स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को इस विषय पर आवश्यक ध्यान केंद्रीत करने को कहा गया ।



ड्रायटेक कंम्पनी मे सरकारी अमले के साथ पहुंचे पांढुरना विधायक, घटना स्थल का किया औचक निरिक्षण


Post a Comment

Previous Post Next Post