बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाने विधायक पटेल ने 20 लाख रूपए किए स्वीकृत | Basic life support ambulance uplabhdh karwane vidhayak patel ne 20 lakh rupye kiye swikrit

बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाने विधायक पटेल ने 20 लाख रूपए किए स्वीकृत

बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाने विधायक पटेल ने 20 लाख रूपए किए स्वीकृत

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले में कोरोना पीडित और गंभीर मरीजों को बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सहायता से त्वरित उपचार के लिए जिले सहित गुजरात या प्रदेश के अन्य बडे शहरो तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक मुकेश पटेल ने विधायक निधि से 20 लाख रूपए स्वीकृत किए। इस संबंध में उन्होने कलेक्टर सुरभि गुप्ता को राशि स्वीकृति पत्र भेजकर शीघ्रता से एंबुलेस बुलवाने का अनुरोध किया ताकि इमरजेंसी में मरीजों को तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके।इस संबंध में विधायक पटेल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप जिले में फैल रहा है। मरीजों को ऑक्सीजन सहित जीवनरक्षक दवाओं की बेहद आवश्यकता है। कई बार आपातकालीन परिस्थितयों में ऑक्सीजन सहित बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस गंभीर पीडित मरीजों को नहीं मिल पाती है। ऐसे में गंभीर मरीजों के जीवन पर संकट खडा हो जाता है। मेरे द्वारा उक्त एंबुलेस गंभीर मरीजों के जीवन को संकट की स्थिति से उबारने के लिए समर्पित की जा रही है। मेरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि इस एंबुलेस का मरीजों के हित और जीवन रक्षा में सदुपयोग करने के लिए शीघ्रता से खरीदी कर जनसेवा के लिए उपयोग शुरू किया जाए। 

बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाने विधायक पटेल ने 20 लाख रूपए किए स्वीकृत


Post a Comment

Previous Post Next Post