दमुआ में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी मिले दो कोरोना पाज़िटिव मरीज
दमुआ (रफीक आलम) - लॉकडाउन के दूसरे दिन भी दिखा असर आवश्यक सेवा के अलावा सभी दुकानें रही बंद,डाॅ.संजय भटकर ने बताया कि आज दो कोरोनावायरस मिलने से मरीजों की संख्या चौबीस हुई, वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन बंद है, दमुआ में वैक्सीन एवं जांच की हुई मांग हुई है।
लॉकडाउन का पालन करने की अपील का असर नहीं हो रहा है, पुलिस बेवजह घूमने वालों पर रोक लगाने के लिये दीनदयाल चौक पर नगर निरीक्षक धर्मेंद्र कुशराम, एएसआई नारायण सिंह बघेल, पुलिस बल,एवं नगरपालिका के गुल्लू ने चालानी रशीद काट कर जुर्माना वसूला।
Tags
chhindwada