छात्र नेता विजय धामडे व राहुल जेमी के अथक प्रयासों का दिखा व्यापक असर | Chhatra neta vijay dhamde va rahul jemi athak prayaso ka dikha vyapak asar

छात्र नेता विजय धामडे व राहुल जेमी के अथक प्रयासों का दिखा व्यापक असर

छात्र नेता विजय धामडे व राहुल जेमी के अथक प्रयासों का दिखा व्यापक असर

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - छात्र नेता विजय धामडे के अथक प्रयासों का दिखा  व्यापक असर संज्ञान में हो की कुछ सप्ताह पूर्व विद्यार्थियों द्वारा कोविड-१९ के मद्देनजर स्नातक व स्नातकोत्तर की अंतरिम वर्ष के परीक्षाओ के भौतिक परीक्षा आयोजन पर प्रश्न खड़ा करते हुए सभी छात्रों की महामारी के दौरान सुरक्षा व जैसे शिक्षा वैसी परीक्षा हेतु व्यापक मांग की गई थी जिसमें विद्यार्थियों ने आदरणीय राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे के कार्यालय पहुंच कर भूपेंद्र सोहागपुरे जी  को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक के माध्यम से आयोजन को लेकर ज्ञापन के माध्यम से छात्र नेता विजय धामडे व राहुल जेमी जमईवार ने मांग की थी। जिसके फलस्वरूप प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यार्थियों की मांगों को मुहर लगाते हुए ओपन बुक के आयोजन का फैसला लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व शिक्षा मंत्री के इस निर्णायक फैसले से सभी विद्यार्थीओ मै खुशी की लहर है।

इस फैसले पर छात्र सिकेंद्र बाजनघाटे, रूमिल टेंमभरे, सौरभ हलकरे, संदेश गांधी, जितेंद्र बोपचे, प्रियांशु चौधरी, हर्षित राहनडाले, नितिन कुमरे व समस्त विद्यार्थियों में हर्ष का व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News