बाइक को बचाने में कंटेनर ने लगाया ब्रेक पीछे से बस घुसी | Bike sawar ko bachane main container ne lagaya break piche se bus ghusi

बाइक को बचाने में कंटेनर ने लगाया ब्रेक पीछे से बस घुसी

बाइक को बचाने में कंटेनर ने लगाया ब्रेक पीछे से बस घुसी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - राऊ-खलघाट फोरलेन के ग्राम काकड़दा दरगाह के पास शुक्रवार शाम 6 बजें बाईपास पर बाइक को बचाने में कंटेनर ने ब्रेक मारो तो पीछे से सवारियों से भरी बस जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। सभी यात्रियों को बस में से सुरक्षित निकाला गया । 

जानकारी अनुसार इंदौर कि और जा रहा कंटेनर क्र एच आर 38 डब्लू 9376 ने आगे चल रही बाइक सवार को बचाने में ब्रेक लगाने पर पीछे चल रही बस क्र  एमपी 69 पी  2182 अनियंत्रित होकर कंटेनर में पीछे से जा घुसी।  गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई ।सभी यात्रियों को बस में से सुरक्षित निकालकर दुसरी बस से रवाना किया गया । बस धामनोद की ओर से आकर इंदौर की तरफ जा रहे थी । बस में करीब 30 40 यात्री शामिल थे । काकड़दा चोकी से प्रभारी सुरेंद्रसिंह पवार आरक्षक सुमित शर्मा डायल हंड्रेड से बादल पालनपुरे ने पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली । 

-बाइक को बचाने में कंटेनर ने ब्रेक लगाए तो पीछे से बस जा घुसी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post