भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर अखंड नवकार महामंत्र का आयोजन
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - जियो और जीने दो ,अहिंसा धर्म के प्रणेता अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2620 वे जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अनुरोध पर 13 घंटे के अखंड नवकार मंत्र का जाप का आयोजन किया गया जिसमें 45 परिवारों ने अपनी सक्रिय सहभागिता का निर्वाह करते हुए कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए आज प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक भगवान महावीर स्वामी से कोरोना महामारी को दूर करने की कामना के साथ अखंड नवकार मंत्र का जाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के द्वारा आज प्रातः अपने अपने घरों पर झंडा फहराया ।जीव दया की गई एवं शाम को अपने घरों पर दीपक जलाकर उत्सव को गरिमा पूण बनाया गया।
Tags
ratlam