भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया | Bhagwan mahavir janm kalyanak mahotsav manaya gaya

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जैन समाज द्वारा भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक को इस वर्ष कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों से ही मनाया गया। समाज अध्यक्ष मनीष जैन द्वारा सभी समाज जनों से आह्वान किया गया था कि वह घर से ही भगवान महावीर के जन्मोत्सव को मनावे इसके अंतर्गत जैन परिवारों ने घर में भगवान महावीर स्वामी की झांकी बनाई वहां पर भक्ति, पूजन, दर्शन आदि परिवार के साथ किए अनेक सदस्यों ने इस दिन पर तपस्या, उपवास आदि किए, समाज जनों द्वारा अपने अपने घरों पर रंगोली बनाई गई एवं सायकाल सभी घरों में दीपक लगाकर प्रभु भक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया उक्त जानकारी श्री संघ के मीडिया प्रभारी अनिष जैन ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post