28 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने दोस्तो पर लगाया हत्या का आरोप | 28 varshiy yuvak ki mout parijano ne dosto pr lagaya hatya ka arop

28 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने दोस्तो पर लगाया हत्या का आरोप

ग्राम मुरली पुरा में एक 28 वर्षीय युबक की मौत परिजनों ने दोस्तो पर लगाया हत्या का आरोप मामला स्मेक के नशे से जुड़ा बताया पुलिस जाँच में जुट

28 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने दोस्तो पर लगाया हत्या का आरोप

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार देहात थाना अंतर्गत ग्राम मुरलीपुरा मोड़ पर निवास करने बाले सत्यप्रकाश शर्मा की पत्नी कविता शर्मा ने बताया एक साल पहले ही हम अपने खडित गाव से भिण्ड मुरली पुरा रहने आये थे ,हम यहाँ ज्यादा किसी को नही जानते पहचानते है ।मेरा लड़का गोपाल शर्मा जिसकी उम्र 28 वर्ष है 10 तारीक की सुबह 6 बजे से घर से दो लड़कों के साथ निकला था ,उन लड़कों को हम नाम से नही जानते मगर उनकी पहचान जानते है एक सरदार है ,ओर एक नाई समाज का ठाकुर नाम का लड़का है जो कि ग्राम विंडवा का रहने बाला है ,इन्ही लड़को के द्वारा गोपाल को बुलाकर ले जाया गया और रात्रि 10 बजे के लगभग घर पर छोड़कर चले गए ।सुबह जब गोपाल को देखा तो गोपाल मर्त पड़ा था गोपाल का मोवाइल भी ठाकुर लड़के पर था जिसके पास से मोवाइल तो आ गया लेकिन बह दोनो पता नही कहा चले । म्रतक गोपाल की माँ ने दोनों युबको को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है ।जब कि गोपाल ठाकुर सरदार स्मेक अफीम आदि नशे के आदि बताये जाते है ।पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जाँच प्रारम्भ कर दी है ।म्रतक की बॉडी का पोस्टमार्ड कराकर परिजनों को सौप दिया गया है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post