कंपनी में बॉयलर चेम्बर फटने से 9 कर्मचारी झुलसे आग मे
4 मजदूरो को किया नागपुर रिपेयर, परिजनो ने किया जमकर हंगामा
पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - संतरांचल पांढुरना मे शुक्रवार की शाम को औद्योगिक क्षेत्र में संचालित ड्रायटेक फुड पावडर प्राय. कम्पनी मे केमिकल बॉयलर चेम्बर फट गया। जिसके सम्पर्क मे कम्पनी मे कार्यरत 9 मजदूर आग मे गंभिर रुप से जल गये । जिन्हे समय रहते पांढुरना सिविल अस्पताल उपचार हेतू लिजाया गया | परन्तु 4 मजदूरो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हे नागपुर रिफर करना पड़ा । वही पांच मजदूरो का उपचार यही चल रहा है। उधर घटना खबर लगते ही मजदूरों के परिजन वाले भी मौकाय स्थल पर पहुंचे साथ ही कंपनी की लापरवाही के खिलाफ आक्रोशित होकर नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी की। वही लोगो को सांत्वना देने मौके पर तहसीलदार रत्नेश ठवरे भी पहुंचे। परन्तु खुसाई फिड का आक्रोश कम नही हुआ l
कम्पनी के कर्मचारीयो से चर्चा करने पर बताया गया कि बॉयलर मे तकनिकी खराबी आने पर उस पर विशेष ध्यान न देते हुये लापरवाही के अभाव मे यह घटना घटी जिसका अधिक प्रभाव 4 मजदूरो नरेन्द्र बडघरे, चंद्रशेखर सांबारे, नरेंद्र कोल्हे, अंकुश हिवसे पर पड़ा जिन्हें महाराष्ट्र के जिला नागपुर मेडिकल अस्पताल मे रेफर किया गया है।