सचिव यशवंत बारिया एवं सहायक सचिव योगेश यादव की मनमानी | Sachiv yashvant bariya evam sahayak sachiv yogesh yadav ki manmani

सचिव यशवंत बारिया एवं सहायक सचिव योगेश यादव की मनमानी

सचिव यशवंत बारिया एवं सहायक सचिव योगेश यादव की मनमानी

इंदौर/महू - नयापुरा तक का रोड बनवाया मुरम के लिए मजदूर लगाना था जब की सचिव यशवंत बारिया एवं सहायक सचिव योगेश यादव द्वारा मनमानी की गई और जेसीबी भी चलाई गई बिना सरपंच के पूछे तीन लाख रुपए का घोटाला किया सचिव एवं सहायक सचिव द्वारा  ५ सालो में कितनी धोखाधड़ी की होगी और कितनी राशि का घोटाला किया होगा|सीसी रोड, मेन रोड सचिव यशवंत बारिया एवं सहायक सचिव योगेश यादव के द्वारा सीसी रोड़ और मैन रोड के निर्माण करने के लिए ₹90000 निकाले गए परंतु कोई निर्माण कार्य नहीं करवाया गया रोड बनना था ताराचंद के घर से कुल थाना तक और डूंगर के घर से जानू के घर तक का कार्य का निर्माण किया जाना था इस समस्या के निराकरण के लिए जनपद महू और भोपाल ऑफिस में भी शिकायत की है परंतु कोई निराकरण नहीं किया गया|

Post a Comment

Previous Post Next Post