महिला बाजार में कैफे के नाम पर युवक युवतियों से होती थी लूट | Mahila bazar main cafe ke naam pr yuvak yuvatiyo se hoti thi loot

महिला बाजार में कैफे के नाम पर युवक युवतियों से होती थी लूट

महिला बाजार में कैफे के नाम पर युबक यूबतियो से होती थी लूट संदिग्ध स्थिति में मिले युवक युवतियां महिला डैस्क अधिकारी डीएसपी पूनम थापा की सक्रिय कार्यबाही पुलिस के जवान से की झूमा झटकी नेहरू मार्किट के युबक द्वारा पुलिस ने लिया हिरासत में

महिला बाजार में कैफे के नाम पर युवक युवतियों से होती थी लूट

भिंड (मधुर कटारे) - भिण्ड शहर की महिला सामान रूप सज्जा की खरीददारी मार्किट सबसे बड़ी कुशुम बाई कॉलेज और उसके पीछे बनी नेहरू बाल बॉडी गली है ।जिस मार्किट में काफी बड़ी बड़ी मार्किट एवं मॉल नुमा मार्कीट भी बनी हुई है,लेकिन इन मार्किट में पार्किंग सुविधा से लेकर पानी पीने की व्यव्स्था बाथरूम की विवस्था सारी शून्य है ,कारण है ,हर मार्कीट में खुले कैफे हाउस इन कैफे हाऊस में युबक यूबतियो को फ़ूड से लेकर ठंडा कोल्ड ड्रिंक आदि खाद्य सामान का आदान प्रदान कम बल्कि गलत काम के लिए ज्यादा प्रयोग किया जाता है ,जिसकी सूचना पर महिला डेस्क अधिकारी डीएसपी पूनम थापा कोरोना गाइड लाइन का प्रयोग ओर रोको टोको अभियान के साथ ईटिंग कैफे हॉउस नेहरू मार्कीट पर जा पहुची यहाँ पर स्वयं देख कर डीएसपी दंग रह गई यहाँ लड़का लड़की संदिग्ध स्थिति में देखे गए ।नेहरू बॉल बॉडी मार्कीट में कैफे के शटर को जैसे ही ऊपर किया तभी दो युबको ने डीएसपी पूनम थापा के गनर पर हमला कर दिया और सिपाही से गुथगये पुलिस के जवान कुछ समझ पाते तब तक यूबक भाग निकले डीएसपी के निर्देश पर पुलिस बल बुलाया गया । पुलिस बल पहुचते ही दोनो  युबको को पकड़ लिया गया ,आरोपी अभिषेक लोहिया ,पारस जैन पिता सुशील जैन को गिरफ्तार कर कार्यबाही की गई 

दो लड़के दो लड़कियों को भी पकड़ा पुलिस ने जिनकी जानकारी गुप्त रखी गई है ।

पुलिस ने पाँच मोवाइल एक लीड भी मौका स्थल से युबको से जप्त की गई है ।

Post a Comment

0 Comments