पेटलावद क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप हुआ विकराल, चिकित्सा के अभाव में कोरोना से हो रही है लगातार मौतें | Petlawad shetr main corona ka prakop hua vikral

पेटलावद क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप हुआ विकराल, चिकित्सा के अभाव में कोरोना से हो रही है लगातार मौतें

पेटलावद क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप हुआ विकराल, चिकित्सा के अभाव में कोरोना से हो रही है लगातार मौतें

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  का प्रकोप संपूर्ण भारत देश में बढ़ रहा है, चिकित्सा के अभाव में देश  के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों में  भी  लगातार मौतें  हो रही है,

 पेटलावद क्षेत्र जोकि  आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है,धीरे धीरे कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पेटलावद क्षेत्र में भी बढ़ता  जा रहा है, पेटलावद नगर के अधिकांश  मोहल्लों में  कोरोना के पेशेंट  मिल रहे हैं, वर्तमान समय में  कोरोना वायरस जानलेवा स्थिति निर्मित कर रही है प्राथमिक चिकित्सा के अभाव में पेटलावद नगर मे कोरोना वायरस महामारी अपना एक विकराल और जान लेवा  बीमारी बन गई है, कोरोना वायरस महामारी के कारण पेटलावद के  युवाओं और बुजुर्गों की जान  चली गई है,

 पेटलावद क्षेत्र  झाबुआ जिले का एक प्रमुख व्यवसायिक तथा राजनीतिक केंद्र माना जाता है, पेटलावद क्षेत्र का दुर्भाग्य यह है कि पेटलावद प्रमुख केंद्र होने के बावजूद भी यहां पर उच्च चिकित्सा हेतु कोई प्रशासनिक या कोई भी राजनीतिक संगठन  ध्यान नहीं दे रहा है,

 वर्तमान में पेटलावद नगर की वास्तविक स्थिति यह है कि  एक भी अच्छा चिकित्सक नहीं है आम जनता का कहना है कि इस वैश्विक महामारी का अगर प्राथमिक उपचार मरीजों को मिल जाता तो 90% मरीजों की जान बच जाती,

Post a Comment

Previous Post Next Post