शनिवार को 2916 का वैक्सीनेशन किया गया | Shanivar ko 2916 ka vaccination kiya gaya

शनिवार को 2916 का वैक्सीनेशन किया गया

शनिवार को 2916 का वैक्सीनेशन किया गया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत शनिवार 3 अप्रैल को 2916 वैक्सीनेशन किए गए, इनमें पहला डोज 2790 तथा दूसरा डोस 126 को लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। शनिवार को आयुष हॉस्पिटल पर 400 टीकाकरण, रतलाम ग्रामीण टीकाकरण केंद्र पर 944, रेलवे अस्पताल भाग 2 घटना रतलाम पर 264, आरोग्यम हॉस्पिटल रतलाम पर 119, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम केंद्र पर 206, सीएचसी ताल पर 116, सिविल हॉस्पिटल आलोट 172, खारवा कला टीकाकरण केंद्र 107, सिविल हॉस्पिटल जावरा और 267, डीआरपी लाइन रतलाम केंद्र पर 62, मेडिकल कॉलेज रतलाम पर 159, जीडी हॉस्पिटल रतलाम पर 40, श्रद्धा अस्पताल रतलाम पर 40 तथा रेलवे अस्पताल रतलाम पर 20 लोगों को टीकाकरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News