जिले में आज 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मीले | Jile main aaj 28 naye corona sankramit marij mile

जिले में आज 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मीले

जिले में आज 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मीले

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में आज 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1539 हो गई है।

पिछले 24 घंटो में 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कुल 1332 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

फिलहाल जिले में 177 मरीज एक्टिव है। अब तक ज़िले में कोविड-19 संक्रमण से 30 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post