कोविड-19 गाइड लाईन का उल्लघंन होने पर जारी व्हाट्सअप नम्बर पर दे सूचना | Covid 19 guideline ka ullanghan hone pr jari whatsapp number pr de suchna

कोविड-19 गाइड लाईन का उल्लघंन होने पर जारी व्हाट्सअप नम्बर पर दे सूचना

कोविड-19 गाइड लाईन का उल्लघंन होने पर जारी व्हाट्सअप नम्बर पर दे सूचना

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम को प्राथमिकता में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार अब आम नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लघंन होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी किये जा रहे निम्न नंबरों पर व्हाट्सअप के माध्यम से जानकारी/सूचना देकर कोरोना नियंत्रण में अपना सहयोग दे सकते है। 

सूचना/शिकायत हेतु क्षेत्र वार व्हाट्सअप नम्बर 

सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शिकायत दर्ज करने के लिए क्षेत्रवार नंबर जारी किये गये है। जिसमें जनपद पंचायत बुरहानपुर के लिए निखिल सिंह व्हाट्सअप नं. 99937-85610, नगर निगम बुरहानपुर अंतर्गत अभिलाष मरावी 88176-48241, जनपद पंचायत खकनार डॉ. प्रणय तिवारी 94069-80957, नगर पालिका नेपानगर अशोक बारेवर 98265-48523 और नगर परिषद शाहपुर विकास जवादे 90096-56610 के व्हाट्सअप नंबर शामिल है। 

इन व्हाट्सअप नंबर पर आम नागरिक- 

मास्क न लगाने सें संबंधित सूचना। 

दुकान/प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर। 

रात्रि 10 बजे पश्चात होटल/रेस्टोरेंट/ढाबा आदि संचालित रहने पर। 

होटल/रेस्टोरेंट/ढाबा/हाथ ठेला आदि पर खडे़/बैठकर भोजन/नास्ता करवाना संबंधी।  

शादी में 50 से अधिक व्यक्ति की उपस्थिति अथवा शव यात्रा में 10 से अधिक व्यक्तियों के सम्मिलित होने पर, इत्यादि संबंधित शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments