2 करोड 35 लाख रूपये की लागत के 4 उद्योगों का शुभारम्भ | 2 crore 35 lakh rupye ki lagat ke 4 udhyogho ka shubharambh

2 करोड 35 लाख रूपये की लागत के 4 उद्योगों का शुभारम्भ

श्रीमती गीता परमार ने सिमेंट ब्लाक निर्माण, श्री मुकेश भटोदरा ने कृषि उपकरण निर्माण तथा श्रीमती सुमी गौर ने सिमेंट ब्लाक निर्माण  इकाई स्थापित की

2 करोड 35 लाख रूपये की लागत के 4 उद्योगों का शुभारम्भ

झाबुआ-पेटलावद (संदीप बरबेटा) - झाबुआ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा गुरूवार को झाबुआ जिला पंचायत सभा कक्ष में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक ने इस कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। श्री नायक ने इसके बाद कन्या पूजन भी किया। श्री नायक ने इस अवसर पर 4 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का शुभारम्भ किया। इन उद्योगिक इकाईयों में 2 करोड़ 35 लाख रूपये की पूंजी निवेश की जावेगी। जिसमें श्रीमती गीता परमार ने सिमेंट ब्लाक निर्माण, श्री मुकेश भटोदरा ने कृषि उपकरण निर्माण तथा श्रीमती सुमी गौर ने सिमेंट ब्लाक निर्माण की इकाई स्थापित की। इसी प्रकार श्री दिपक सहगल ने कोलड्रीक्स निर्माण की इकाई स्थापित की है। 

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणंसिंह नायक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना से रोजगार का सृजन होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा झाबुआ जिले के 4 नवीन उद्योगों का शुभारम्भ किया गया। श्री नायक ने इस अवसर पर श्रीमती निर्मला कटारा, श्री राजेन्द्र सरतालिया, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती गीता परमार को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।

  भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं है। उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपति धीरे-धीरे आगे जा रहे है। उद्योग स्थापित होने से जिले में रोजगार सृजन के अवसर बढेगें और इन उद्योगों में जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होंगे।  प्रशासन तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए प्रेरित होंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या ने स्वागत भाषण दिया। 

    इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनास, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री योगेश नाहर, उद्योग विभाग के अधिकारी , उद्योगपति व उद्यमी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में प्रबंधक श्री संजीव जैन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भोपाल मिन्टों हॉल में आयोजित कार्यक्रम का सीधे प्रसारण को देखा और सुना गया।  

Post a Comment

0 Comments