वीर शहीदो को रक्तदान देकर दी श्रद्धांजलि
बैतूल (यशवंत यादव) - रक्तदान मंच बैतूल के तत्वधान में ग्राम देवठान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर रक्तदान किया गया शिविर में 21 यूनिट रक्तदान हुवा।
जिसमे डॉक्टर इस्टाप डॉ असीस गोनाड़े डॉ राजेश बोरखडे डॉ मुकेश कुमारे डॉ रामदास सातपुते सहदेव डांगे ज्योति साहू हॉस्पिटल से मोजूद रहे।
देवठान से शंकर राठौर चन्दकिशोर यादव बनवारी यादव चन्दूलाल नागवंशी डोमा जी सेलेन्द्र बिहारिया अशोक कुमार सोनी रक्तदान करने वाले (संदीप यादव रक्तदान मंच बैतूल) शुभम राठौर .विक्रम यादव पृथ्वी यादव अजित कुमरे असीस यादव विनय गुजरे जगदीश मरकाम सोनू कहार सन्दीप यादव सुजीत कुमरे विनोद ध्रुवे लाला यादव गणेश पटेल पवन यादव मोहन भलावी बलराम कहार अलकेश यादव असीस धुर्वे।
Tags
Betul