बुरहानपुर ज़िले में आठ दिन का कोरोना कर्फ्यू, 15 से 23 अप्रैल तक रहेंगा कर्फ्यू | Burhanpur jile main 8 din ka corona curfew

बुरहानपुर ज़िले में आठ दिन का कोरोना कर्फ्यू, 15 से 23 अप्रैल तक रहेंगा कर्फ्यू

बुरहानपुर ज़िले में आठ दिन का कोरोना कर्फ्यू, 15 से 23 अप्रैल तक रहेंगा कर्फ्यू

बुरहानपुर (अमर दीवाने) - कोरोना संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने बीती रात 10 बजे एनवक्त पर चौंका देने वाला फैसला लिया हैं। ज़िले में 8 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया हैं। कर्फ्यू 15 अप्रैल की रात 10 बजे से 23 अप्रैल की सुबह 06 बजे तक रहेंगा। इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बाजार में अचानक भीड़ ना उमड़ पड़े इसलिए फैसला लिया गया हैं। इधर, आम नागरिकों का कहना है कि 08 दिन का कोरोना कर्फ़्यू यदि बिना किसी पूर्व सूचना के लगाया जा रहा है, तो उनके लिए परेशानी होगी। राशन-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं कर्फ़्यू के दौरान कैसे जुटा पाएंगे। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 227 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post