खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया | Kharidi kendro ka nirikshan kiya

खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया 

खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - अपर कलेक्टर जिला नोडल श्री अविप्रसाद, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू, उपायुक्त सहकारिता श्री ओ.पी. गुप्ता, महाप्रबंधक श्री विशेष श्रीवास्तव एवं जिला स्तरीय दल द्वारा  आज घट्टिया एवं महिदपुर के गेहूॅ खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, दल द्वारा कालुहेडा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जहां परिवहन नही होने पर पुरा परिसर खरीदी केन्द्र का भरा होने के कारण पर्याप्त तोलाकांटे चलना नही पाये गये, जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक नाॅन पर अप्रसन्नता जाहिर करके तत्काल परिवहन करने मौके पर निर्देष दिये गये। दल द्वारा खरीदी केन्द्र चितावद का निरीक्षण किया गया, जिसमें किसानों का तौल करना पाया गया एंव काफी मात्रा में ट्रालियों की संख्या लम्बित होने पर संस्था प्रबंधक को पर्याप्त तौलकांटे बढाने एवं एसएमएस संख्या खरीदी क्षमता अनुसार कम करने केे निर्देष दिये गये । किसान भाईयो से चर्चा करके गेहूॅ की खरीदी 15 मई 2021 तक की जावेगी और एसएमएस किसानों को भेजकर की जाऐगी, इसलिये किसान भाई एसमएस आने पर ही फसल लेकर आए और 15 मई तक सभी पंजीकृत किसानों से उनकी पात्रता अनुसार उनकी उपज का क्रय किया जावेगा । 

खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया

अपर कलेक्टर द्वारा उनकी दल के साथ लोटियाजुनार्दा का भी निरीक्षण किया गया गेहू खरीदी केन्द्र लोटिया जुर्नादा में यह पाया गया कि संस्था द्वारा मौके पर किसानों से नाॅन एफएक्यू गेहूॅ खरीदना पाया गया एवं ट्राली से सीधे बोरे भरना पाया गया एवं अपर कलेब्टर द्वारा किसान द्वारा लाये गये गेहूॅ का परीक्षण करने पर पाया गया कि किसान रामसिंह भेरूसिंह  का गेहूॅ नाॅन एफएक्यू है जिसे रिजेक्ट किया गया एवं अन्य किसान ओमकारलाल भेरूसिंह का गेहूॅ घून लगा होने के बाद भी खरीदना पाया गया जिस पर नाॅन एफएक्यू गेहूॅ रिजेक्ट किया गया एवं अपर कलेक्टर द्वारा देानेा ट्रालियो के सेम्पल लेने जिला समिति को निर्देष दिये एवं एफसीआई सी सेम्पल परीक्षण कराने निर्देष भी दिये गये गेहूॅ खरीदी लोटिया जुर्नादा द्वारा किसानों से घून लगा गेहूॅ खरीदी करना, केन्द्र पर गेहूॅ की साफ-सफाई, पंखे छनने की कोई व्यवस्था नही होने पर संस्था प्रबंधक श्री दरियावसिंह का 7 दिवस का वेतन काटने उपायुक्त सहकारिता को मौके पर निर्देष दिये गये । दल द्वारा लोटिया जुर्नादा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें में मौके पर 15 तारीख के एसएमएस किसानों से खरीदी करना पाया गया एवं अपर कलेक्टर द्वारा मौके से जिला विपणन अधिकारी अंकित तिवारी को चना खरीदी एसएमएस शेड्यूलिंग की जानकारी प्राप्त की गई जिस पर विपणन अधिकारी द्वारा अपर कलेक्टर को अस्पष्ट एवं भ्रामक जानकारी दी गई जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निदे्रष दिये गये दल द्वारा खरीदी केन्द्र झारडा का भी निरीक्षण किया गया जिसमें खरीदी नियमानुसार करना पाया गया । दल द्वारा खरीदी केन्द्र बेजनाथ के निरीक्षण में नाॅन एफएक्यू गेहूॅ का रिकार्ड संधारण नहीं करने पंखे छनने की व्यवस्था नही पाई जाने पर केन्द्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये एवं कासोन ग्रामको वेयरहाउस पिपल्यानाथ का निरीक्षण किया गया जिसमें कासोन खरीदी संस्था द्वारा सायं 7 बजे बाद अंधेरे में खरीदी करना पाया जाने पर तौल बंद कराई गई एवं गोदाम स्तरीय केन्द्र पर संचालक ग्रामको वेयरहाउस द्वारा पर्याप्त लाईट बिजली की व्यवस्था नही करने गोदाम के अंदर खरीदी कराने भण्डारण नीति निर्देषो का उल्घन करने पर प्रकरण पंजीबध कर संस्था प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र एवं गोदाम संचालक को ब्लेकलिस्टेड करने/नियमानुसार कटोत्रा वसूली करने नोटिस जारी किया गया। अपर कलेक्टर द्वारा निरीक्षण में सभी केन्द्रों पर किसानों की ट्रालिया अधिक पाये जाने पर उपायुक्त सहकारिता को समितियों द्वारा एसएमएस कम भेजने एवं तौल क्षमता प्रतिदिन बढाने तथा जिला प्रबंधक नाॅन को अविलम्ब परिवहन करने सख्त निर्देष दिये गये । आज दिनांक तक जिले में 44240 किसानों से 290105 मे.टन खरीदी की गई एवं 192265 मे.टन का सुरक्षित भण्डारण भी किया जा चुका है आज दिनांक तक जिले में कुल 80240 किसानों को एसएमएस भेजे जा चुंके है। गेहूॅ खरीदी पंजीकृत किसानों से 15 मई 2021 तक की जावेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News