वैक्सीनेशन को लेकर नागरिकों ने दिखाया उत्साह | Vaccination ko lekar nagriko ne dikhaya utsah

वैक्सीनेशन को लेकर नागरिकों ने दिखाया उत्साह

शहर विधायक एवं कलेक्टर ने किया वैक्सीनेशन सेंटर्स का अवलोकन

वैक्सीनेशन को लेकर नागरिकों ने दिखाया उत्साह

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोविड-19 के तहत विशेष वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को टीकाकरण के प्रति नागरिकों का उत्साह देखा गया। लोग स्वप्रेरणा से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचे और टीका लगवाया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने तथा अधिकाधिक वैक्सीनेशन करने हेतु शहर में सोलह  सेंटर्स पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।

रविवार को रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत ने शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स का अवलोकन किया तथा यहां वैक्सीनेशन करवा रहे नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों एवं परिचितों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। विधायक श्री काश्यप एवं कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सूरज हाल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया, इसके पश्चात सामुदायिक भवन अलकापुरी पर संचालित सेंटर पर टीकाकरण कार्य को देखा। इस दौरान श्री गोविंद काकानी, श्रीमती अनीता कटारिया, श्री निर्मल कटारिया, श्री आदित्य डागा, श्री मयूर पुरोहित, श्री प्रहलाद पटेल, श्री मनोज शर्मा भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News