विश्वजल दिवस के अवसर पर शा.उ.मा.वि. में संगोष्ठी का आयोजन
शाजापुर (मनोज हांडे) - विश्वजल दिवस के अवसर पर शाउमावि देवलाबिहार मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य रमेश कुमार गांगौलिया ने छात्र छात्राओ को जलसंवरक्षण के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।इस अवसर पर संस्था के एस.एन.नायक, रामसिंह सौराष्टी आदि शिक्षक शिक्षिकाऐ उपस्थित थे।
Tags
Shajapur