उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर टीआई विश्व दीप सिंह परिहार ने लगाए स्टार
केसूर/सादलपुर (अनिल परमार) - सादलपुर थाने पर रविवार के दिन कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला दरअसल यहां प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए ऐसे में पूरे स्टाफ में खुशियां छाई हुई नजर आ रही थी ।
कृष्ण दत्त मिश्रा, करण सिंह यादव तथा अमर सिंह लश्करी की पदोन्नति हुई जो प्रधान आरक्षक के पद से सहायक उपनिरीक्षक बन गए हैं इस पर सादलपुर थाने के टीआई विश्वदीप सिंह परिहार द्वारा स्टार लगाया गया। पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी , इस दौरान केसूर सादलपुर के गणमान्य नागरिक भी पहुंचे व पदोन्नत हुए सभी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
केसूर बी उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर स्टाफ द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । केशव पत्रकार संघ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भी सभी एएसआई का सम्मान समारोह रखा।
Tags
dhar-nimad