बिन बताए घर से भागे नाबालिक को पुलिस ने उज्जैन की लड़की के साथ दिल्ली में ढूंढा | Bin bataye ghar se bhage nabalik ko police ne ujjain ki ladki ke sath delhi main dhunda

बिन बताए घर से भागे नाबालिक को पुलिस ने उज्जैन की लड़की के साथ दिल्ली में ढूंढा

बिन बताए घर से भागे नाबालिक को पुलिस ने उज्जैन की लड़की के साथ दिल्ली में ढूंढा

मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - थाना मो.बड़ोदिया में 12 दिसंबर 2020 को फरियादी गोपाल पिता कन्हैयालाल गोस्वामी नलखेड़ा रोड ने अपने नाबालिक लड़के रामकृष्ण गोस्वामी उम्र 16 वर्ष का घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 352 धारा 363 आईपीसी का प्रकरण कायम कर अपहृत बालकृष्ण व अज्ञात आरोपी की तलाश की गई थी। मामले को गंभीर देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना प्रभारी आरसी अवासिया के नेतृत्व में एसआई आजाद सिंह चौधरी, प्रधान आरक्षक हरिनारायण नागर, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र एवं महिला आरक्षक आरती आदि की टीम गठित कर जगह जगह अपहृत बालक की खोज की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम परिजनों के साथ दिल्ली पहुंची जहा नाबालिक बालक के साथ रह रही साधमा परिवर्तित नाम उम्र 18 वर्ष निवासी मूसा का अड्डा भैरूनाला उज्जैन के साथ मिली, दोनों एक साथ रह रहे थे। दोनों का थाना मोहन बड़ोदिया में बयान किया गया। पुलिस थाना मोहन बड़ोदिया ने जीवाजी थाना उज्जैन को सूचना दे दी गई। थानाा प्रभारी नेे बताया कि सोमवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post