यूनिक क्रिकेट एकेडमी परासिया जीत के साथ फाइनल में
कप्तान सानिध्य की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी चुने गए मैन आफ दी मैच 23 बाल पर 56 रन का रहा योगदान
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - खिलाड़ियों के लिए समर्पित खेल प्रतिभा मंच के तत्वाधान में जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कन्हान क्रिकेट स्टेडियम जीएम ऑफिस डूंगरिया में आयोजित की जा रही है जिसके दो मुकाबले खेले गए पहले सेमीफाइनल में ड्रीम 11 परासिया वर्सेस गोल्ड स्टार अंबाडा के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर ड्रीम 11 परासिया ने बल्लेबाजी चुनकर निर्धारित 15 ओवर में कुल 119 रन बनाए ड्रीम 11 परासिया के हरप्रीत 26 रन का योगदान रहा गोल्ड स्टार की ओर से ईवान चिश्ती ने दो विकेट नितिन सागर ने क्रमश एक-एक विकेट लेकर सहयोग प्रदान किया बाद में बल्लेबाजी करते हुए गोल्ड स्टार जुन्नारदेव ने निर्धारित 15 ओवर में मात्र 95 रन ही बना सकी जिसमें गोल्ड स्टार के योगेंद्र के 26 रनों का योगदान रहा ड्रीम 11 परासिया ने 25 रन से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया पहले सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच ड्रीम 11 परासिया टीम के हरप्रीत को दिया गया दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यूनिक क्रिकेट क्लब परासिया विरुद्ध जीएम यूनिट कन्हान के मध्य खेला गया 16 ओवरों के इस मुकाबला में कन्हान टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाकर विपक्षी टीम को 145 का लक्ष्य दिया जिसमें कन्हान टीम के शुभम के 35 रनों का योगदान रहा लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिक क्रिकेट एकेडमी परासिया की ओपनिंग जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी तेजी से रन बटोरे और कप्तान सानिध्य की आक्रमक और आकर्षण भरी बल्लेबाजी से कन्हान टीम के गेंदबाज हमेशा दबाव में दिखे अंत में मात्र 15 ओवर मैं ही यूनिक क्रिकेट एकेडमी परासिया ने लक्ष्य प्राप्त कर आठ विकेट से जीत दर्ज की। 2 मार्च 2021 को फाइनल मुकाबला ड्रीम 11 वर्सेस यूनिक क्रिकेट एकेडमी परासिया के मध्य खेला जाएगा दोनों ही मजबूत टीमों के बीच संघर्ष पूर्ण फाइनल मैच होने की संभावना व्यक्त की जा रही है सेमी फाइनल के मुख्य अतिथि के रूप में आकाश वर्मा, अखिलेंद्र, साहिल अंसारी, रमाकांत गवई, वाहिद अंसारी, राम नंदन राय, संजय वर्मा, संतोष वर्मा अंकुश गौर, कमेंटेटर के रूप में रवि पुराणिक, सुखदीप सर, कुलदीप रघुवंशी मैच में निर्णायक की भूमिका में योगेश रुखमांगद, नमन यदुवंशी साजिद खान एवं खेल प्रतिभा मंच के संयोजक शाहिद खान, जीएस खान शमीम दाद खां सचिव अंसार अंसारी, संतोष बडोनिया, एवं समस्त पदाधिकारी एवं दर्शक गण उपस्थित थे।