तहसीलदार को किसान संघ ने समस्याओ को लेकर दिया ज्ञापन
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - मंगलवार को भारतीय किसान संघ इकाई धरमपुरी द्वारा किसानों की समस्या हेतु निराकरण के लिए धरमपुरी तहसीलदार श्री योगेंद्र सिंह मौर्य को किसानों की समस्याओं को लेकर संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन का वाचन राजेंद्र सिंह मंडलोई ने किया। वही वाचन में बताया कि किसानों की समस्या समाधान हेतु भारतीय किसान संघ समय-समय पर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराता है कर्मचारियों की हड़ताल के कारण किसानो के पंजीयन शेष रह गए पंजीयन हेतु 7 मार्च तक समय अवधि बढ़ाई जाए लीज धारी किसानों का पंजीयन 5 एकड़ से बढ़ाकर पूर्व अनुसार अट्ठारह किया जाए जिन किसानों को बीमा राशि बैंक द्वारा बाटी नहीं गई है उनके किसानों का नाम बीमा पोर्टल पर दर्ज हो जो किसान बीमें से वंचित रह गए उनका बीमा दिलाया जाए धरमपुरी तहसील में सभी मंडियों में तुलाई ली जा रही है जो शासन के आदेश के खिलाफ है शासन की मंशा अनुसार मंडी में किसानों से तुलाई नहीं ली जाए इसका आदेश पूर्व मंडी सचिव को भी प्राप्त है परंतु अभी भी संपूर्ण तहसील में तुलाई किसानों से ली जा रही है श्रीमान से निवेदन है कि इसका तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए सब्जी मंडी धामनोद मे सब्जी पाउच ऊपर ₹2 माली व ₹2 तुलाई और ₹2 प्रत्येक बिल पर इसे स्टेशनरी चार्ज लिया जा रहा है जो पूर्ण रूप से गलत है इस समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाए। वही जंगली सूअरो द्वारा किसानों की सभी फसलों को काफी नुकसान पहुँचा रहे है इस समस्या का निजात दिलाकर किसानों को आर्थिक क्षति होने से बचाया जाय प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत धरमपुरी तहसील में अभी भी किसान इस योजना के लाभ से वंचित है ऋता के इस योजना का लाभ किसानों को दिलाया एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ जोड़ा जाए तहसील इकाई की मांग है कि उपरोक्त समस्याओं का निराकरण किया जाए अन्यथा आंदोलन हेतु बाध्य होगा। वही इस अवसर पर उपस्थित तहसील अध्यक्ष राधेश्याम चौहान उपाध्यक्ष दिनेश पटेल सचिव राघवेंद्र जोशी जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र मंडलोई ग्राम में कई किसान सम्मिलित थे।